RSS Chief Meets Muslim Leaders: भागवत ज्ञान से क्या खत्म होगा Hindu-Muslim विवाद?
सरसंघचालक मोहन भागवत ने दिल्ली के हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की। इस साढ़े तीन घंटे की बैठक में 60 से अधिक मुस्लिम धर्मगुरु, मौलाना और स्कॉलर शामिल हुए। संघ की ओर से दत्तात्रेय होसवाले, कृष्ण गोपाल, रामलाल और इंद्रेश कुमार मौजूद थे। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी भी बैठक में शामिल थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य हिंदू और मुसलमानों के बीच संवाद बढ़ाना और गलतफहमियां दूर करना था। वक्फ बोर्ड, लिंचिंग, मदरसों की स्थिति और वोटर लिस्ट की समीक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। ऑल इंडिया उलमा काउंसिल के मुफ्ती सईद ने कहा कि 'भागवत जी ने बड़ी धैर्य से हमारी बात सुनी।' इस मुलाकात को भाईचारे की मिसाल बताया जा रहा है, जबकि अखिलेश यादव की मुस्लिम नेताओं से मुलाकात पर राजनीतिक बवाल हुआ था। यह बैठक बिहार, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों में आगामी चुनावों के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।






































