इंडियन स्टेट से विद्रोह..राहुल कर बैठे 'देशद्रोह'? । Sandeep Chaudhary । BJP । RSS
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर तीखा हमला किया. राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को देशद्रोह बताते हुए कहा कि भागवत का ये कहना कि संविधान अमान्य है और 1947 में भारत को स्वतंत्रता नहीं मिली भारतीय जनता के लिए एक गहरा अपमान है. उन्होंने कहा "यह बयान देशद्रोह है और यह दर्शाता है कि वह सार्वजनिक रूप से ऐसी बातें कहने का साहस रखते हैं. अगर ये किसी अन्य देश में हुआ होता तो उन पर कार्रवाई की जाती." राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा कि इस तरह के बयानों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और इसे बार-बार दोहराया जाने का सिलसिला रोकना चाहिए.







































