Sandeep Chaudhary: राहुल अमेठी आएंगे..कांग्रेस को जिंदा कर पाएंगे? Kannauj | Seedha Sawal | ABP News
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे. आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. जिस पर अब भारतीय जनता पार्टी की नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि INDI अलाइंस पीएम मोदी के डर से बड़े नेताओं को चुनाव में उतार रहा है. भाजपा नेता अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से नामांकन भरने पर कहा, "लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने का मन बना चुके हैं. जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है क्योंकि उन्हें PM मोदी से डर हैं इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं.







































