Sandeep Chaudhary: Haryana में CM की रेस, कांग्रेस-BJP दोनों में क्लेश? वरिष्ठ पत्रकारों का विश्लेषण
ABP News: देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. इस दौरान नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. बीजेपी में खटपट के बाद कांग्रेस में भी कलह की खबरें सामने आई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. दरअसल, टिकट बंटवारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट को ज्यादा तरजीह मिलने के दावे से सैलजा नाराज चल रही हैं. चुनाव में अब बस दो हफ्ते बचे हैं लेकिन कांग्रेस की स्टार प्रचारक कुमारी सैलजा प्रचार अभियान से दूर हैं...आख़िर सैलजा क्यों नहीं दिखाई दे रही हैं...इससे पहले बीजेपी में भी कई नेता खुलकर अपनी नाराज़गी जता चुके हैं.






































