एक्सप्लोरर
Bihar Law and Order: Patna में गोली, Siwan में तलवार... क्या 'राक्षस राज'?
बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. राजधानी पटना के वीआईपी इलाके में एक कारोबारी की हत्या कर दी गई. कारोबारी गोपाल खेमका देर रात अपने घर लौट रहे थे, तभी एक अपराधी ने कनपटी पर पिस्तौल रखकर उनकी हत्या कर दी. यह घटना एसपी आवास से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचने में दो घंटे से अधिक का समय लगा. मृतक कारोबारी के बेटे की भी 2018 में इसी तरह हत्या कर दी गई थी. दूसरी घटना सिवान के मलमलिया मोड़ पर हुई, जहाँ अवैध शराब के एक कारोबारी ने सरेआम तलवारें लहराते हुए तीन लोगों की हत्या कर दी और चार अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इन वारदातों के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इसे 'महा जंगलराज' से भी ऊपर 'राक्षस राज' करार दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 2005 से 2022 के बीच बिहार में अपराध में 323 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 17 सालों में 53,000 से अधिक हत्याएं हुई हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इन घटनाओं को चिंताजनक बताया है. पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार अपराधियों का अभयारण्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की है, लेकिन विपक्ष लगातार 'सुशासन' के दावों पर सवाल उठा रहा है. एक बयान में कहा गया, "हम तो जंगलराज भी नहीं कह सकते इसे... वो इसे महा जंगलराज से भी ऊपर बल्कि राक्षस राज़ करार दे रही है."
All Shows
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड





































