एक्सप्लोरर
Ghaziabad की थर्रा देने वाली रियल स्टोरी, 'जिंदा' इंसानों का 'मुर्दाघर'! | ABP News
जिंदा इंसानों का मुर्दा घर। कहानी एक ऐसे घर की... जिसके दरवाजे पर बहुत दिनों से कोई दस्तक नहीं हुई थी। पड़ोसियों को वहां जाने से डर लगता था। डर की वजह ये थी कि घर की मालकिन गुस्सा हो जाती थी। उस औरत को सख्त नापसंद था कि कोई दरवाजे पर दस्तक दे.. या घर के अंदर झांके। लेकिन एक दिन उस घर के अंदर कुछ ऐसा हुआ कि वहां पहुंच गई-पुलिस। उसके बाद... पहली बार उस घर का दरवाजा खुला...और पहली बार सामने आई घर के अंदर की हकीकत... वो डरावनी हकीकत...जिसकी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी-सनसनी।






































