दिल्ली में लव जेहाद का शैतान ! | Sansani
साथ पढना...साथ खेलना...वो दोनों लड़कियां पक्की सहेली थी. दोस्ती की शुरुआत स्कूल के दिनों से हुई थी...जो कॉलेज के दिनों में और प्रगाढ़ हो गई....जैसे-जैसे दिन गुजरते गए...दोस्ती की इस कहानी में खूबसूरत यादें भी जुड़ती गई....लेकिन एक रोज कुछ ऐसा हुआ कि एक सहेली दूसरी सहेली के हुस्न की दुश्मन बन गई....और फिर जो हुआ उसकी डरावनी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी सनसनी
इशिता के कहने पर उसके बॉयफ्रेंड अंश ने फर्जी प्रोफेसर बनकर एसिड बेचने वाले एक दुकानदार को फोन किया...अंश ने उससे कहा- मुझे प्रैक्टिकल के लिए तेजाब की जरूरत है..दुकानदार को शक ना हो...इसके लिए अंश ने प्रोफेसर का फर्जी लेटर हेड भी तैयार कर लिया था....बाद में उसी फर्जी लेटर हेड के जरिए अंश ने प्रैक्टिकल के नाम पर तेजाब खरीदा और फिर इशिता को सौप दिया





































