सोनम के चेहरे का खुनी गणित !
शादी के बाद हनीमून....और हनीमून पर ही पति का मर्डर....इंदौर की बेवफा सोनम जबसे अपने हैसबैंड राजा के मर्डर के आरोप में पकडी गई है....हर रोज हो रहे हैं चौंकाने वाले खुलासे.....सोनम के दिल में छुपे राज के खुलासे के लिए पुलिस लगातार साजिशों की कड़ियां जोड़ रही है. और इसी बीच सामने आई है ऐसी कई तस्वीरें जिनमें सोनम के हाव-भाव को देखकर उसके खतरनाक इरादों को समझा जा सकता है....लेकिन बदकिस्मति से राजा ये समझ नहीं पाया....और फिर वो बन गया बेवफा का शिकार..सोनम...बेवफा सोनम....शातिर सोनम....हनीमून पर पति की जान लेने वाली सोनम.....लेकिन सोनम ने ये सब अचानक नहीं किया. राजा या उसके परिवारवालों ने सगाई से लेकर शादी तक की रस्मों में सोनम के चेहरे के रंग को पढा होता...तो सोनम इस खूनी कांड को अंजाम ही नही दे पाती...लेकिन राजा सोनम के चेहरे की भाषा को पढ नहीं पाया...और फिर खत्म हो गई उसकी जिंदगी..इन तस्वीरों में राजा और सोनम दोनों ही एक साथ बैेठे नजर आ रहे हैं.....राजा बेहद खुश है....खुश तो सोनम भी लग रही है....लेकिन ऐसा है नहीं.....देखिए लोग एक-एक कर आ रहे हैं....राजा को हल्दी लगा रहे हैं....लेकिन जब बारी सोनम की आती है....तो वो असहज हो जाती है.....ये देखिए....य़े लेडी सोनम के चेहरे पर हल्दी लगाने की कोशिश करती है...तो सोनम के चेहरे का रंग बदल जाता है....वो सख्त हो जाती है....और फिर सख्ती से हल्दी लगाने को मना कर देती है....पास बैठे राजा ने इस पर जरा भी गौर नहीं किया....वो तो शादी के हसीन ख्यालों में डूबा रहा...हंसता रहा...मुस्कराता रहा....जबकि सोनम ने अपनी हरकतों से ये साफ कर दिया था कि इस शादी से वो खुश नहीं है....





































