UP News: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, कैमरे में कैद...भेड़िया भयानक ! Sansani
UP News: भेड़िया भयानक । एक ऐसा खतरनाक जंगली जानवर जिसका नाम सुनते ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं... और अगर अचानक भेड़िया सामने आकर खड़ा हो जाए... तो ?...तो यकीनन भेड़िये को देखकर किसी की भी सांसें अटक सकती हैं। भेड़िये को देखकर किसी के भी हाथ-पांव फूल सकते हैं...उत्तर प्रदेश के एक इलाके में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है... वहां पिछले कई दिनों से लोगों की बस्ती में पहुंच जाता है भेड़ियों का झुंड। आदमखोर भेड़ियों का झुंड। भेड़ियों के आतंक ने वहां ऐसा कहर बरपाया है- जिसकी तस्वीरों ने हर किसी को थर्रा दिया है...भेड़िये के आतंक की तस्वीरें देखकर मुझे एक पुरानी कहानी याद आ गई...किसी गांव में रहने वाला एक लड़का अक्सर गांव वालों को डराने के लिए झूठ-मूठ ही शोर मचा देता था...भेड़िया आया... भेड़िया आया...शुरू-शुरू में तो लोग उस लड़के की बातें सुनकर वाकई डर जाते थे.




































