Sansani: ड्रम मर्डर कांड के खुफिया किरदार बेनकाब | ABP News | Crime News
मेरठ के सौरभ राजपूत अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने लंदन से भारत लौटे थे. जब उनकी हत्या हो गई तो इसी बेटी ने पड़ोसियों को कहा था कि 'पापा ड्रम में हैं.' दरअसल, सौरभ की पत्नी और दोस्त ने ही उनकी हत्या कर दी थी और शव को 15 टूकड़े कर ड्रम में पटक दिया था. सौरभ की मां रेणु देवी का कहना है कि शायद उनकी पोती ने हत्यारों को यह सब करते देखा था, इसीलिए वह पड़ोसियों से बार-बार कह रही थी कि पापा ड्रम में हैं....सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके दोस्त साहिल शुक्ला ने 4 मार्च के दिन सौरभ के 15 टूकड़े कर गीले सीमेंट से भरे ड्रम में डाल दिए थे. दोनों का अफेयर था. मुस्कान के माता-पिता भी बता चुके हैं कि उनकी बेटी ने ही यह हत्या की है. मुस्कान ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया था. इसी के बाद मुस्कान के माता-पिता उसे पुलिस थाने लेकर आए थे.






































