Sansani: चीख...जिंदगी का KILLER सदमा ! | ABP News | Breaking
देश में 4 दिनों में चार बड़े हादसे हो चुके हैं, जिससे देशवासियों में गम का माहौल है. पहला सबसे बड़ा हादसा (12 जून, 2025) को हुआ जब एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया, जिसमें 270 लोगों की मौत हो गई.आज रविवार यानि 15 जून, 2025 को केदारनाथ के करीब एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. आज ही मथुरा में एक और बड़ा हादसा हो गया, जहां मकानों के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं, महाराष्ट्र में पुल टूटकर गिर गया.महाराष्ट्र के पुणे में रविवार (15 जून) को इंद्रायणी नदी पर बने पुल का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया. जब ब्रिज गिरा, तब मौके पर कई लोग उसी पुल पर मौजूद थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि करीब 25 से 30 लोग नदी में बह गए हैं. घटनास्थल से दो शव निकाले गए हैं.






































