एक्सप्लोरर
सनसनी: सुसाइड नोट में एक्टर कुशाल पंजाबी के मौत की अधूरी कहानी !
जाने-माने टीवी और फिल्म अभिनेता कुशल पंजाबी ने गुरुवार की शाम को मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वे सिर्फ 37 साल के थे. इस खबर के बाद उनके चाहने वालों, करीबियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि कुशल के माता-पिता गुरुवार की शाम को बार-बार कुशल को फोन कर रहे थे, मगर घंटों की मशक्कत के बाद भी कुशल ने उनके फोन का जवाब नहीं दिया. तकरीबन 10.30 बजे उन्होंने एक चाबी वाले को बुलाया और घर खुलवाया. दरवाजा खुलते ही दोनों ने देखा कि उनके बेटे कुशल की लाश फांसी से झूल रही है. इसके फौरन बाद कुशल को पास के ही भाभा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.







































