Sansani: परदेस में कैसे लुटा भारतीयों का सपना? | ABP News
वो आंखों में उम्मीदों का ख्वाब लेकर अपने घर से निकले थे...सपना था एक खुशहाल जिदंगी का..और इसी सपने को हासिल करने के चक्कर में उनका सब कुछ लुट गया..कहानी है हिंदुस्तान से नौकरी की तलाश में अमेरिका पहुंचे भारत के उन नौजवानों की...जिनकी अब वतन वापसी हो रही है..और वो भी कैदियों की तरह....देखिए एक टुकडे रोटी के लिए एक टुकड़े जिंदगी की ये कहानी जो बेहद डरावनी है...भारत से अमेरिका..और फिर से अमेरिका से कैदियों की तरह वतन वापसी..ये कहानी उन नौजवानों की है...जिन्होंने अपने सपनों को हासिल करने के लिए जो रूट अपनाया था..उसे लोग कहते हैं डंकी रूट.. डंकी रूट मतलब अवैध तरीके से विदेश जाने का रास्ता...और ये कितना खतरनाक होता है...पहली बार इसे आप अपनी नजरों से देख लीजिए...





































