Patna का गैस सिलेंडर वाला खूनी, टारगेट पर दारोगा की अकेली बहन
वो घर से जिंदगी के सपने लेकर निकली थी...एक अंजान शहर में वो अकेली ही रहती थी....पढाई में तेज थी....तो प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास भी हो गई थी....सरकारी नौकरी पक्की थी....लेकिन इससे पहले कि ज्वाइनिंग डेट आती....उसके घर पर पहुंच गया गैस सिलेंडर वाला कातिल....वो शैतान जिसके खूनी खेल ने पूरे पटना में फैला दी है सनसनी
मौत दबे पांव आई.....और फिर खत्म हो गई एक दारोगा की बहन की जिंदगी.....
किसी को भी पता नहीं चला....और कातिल ने गर्ल्स पीजी में रहने वाली संजना कुमारी को बेरहमी से मार डाला.....
संजना चीख भी नहीं पाई....और कातिल ने चाकू से उसका गला काट डाला.....खून से सनी संजना तडप रही थी...और कातिल मौत का तमाशा देख रहा था....संजना की सांसें टूट रही थी....और कातिल हंस रहा था....सिर्फ हंस ही नहीं रहा था....बल्कि बंद कमरे में वो संजना की चिता भी तैयार कर रहा था....
बंद कमरे में खून से सनी एक जिंदा लड़की धीरे-धीरे मौत के मुंह में जा रही थी....और कातिल उसकी चिता तैयार कर रहा था....कातिल ने शिकार संजना का गला काट दिय़ा था...और अब वो उसे जिंदा ही जलाना चाहता था...इसी बीच संजना बेहोश हो गई....कातिल मुस्कराया...और फिर वो किचन से गैस सिलेंडर उठाकर ले आया....कातिल ने सिलेंडर से लगी गैस की पाइप को संजना के मुंह में डाला...नॉब ऑन किया...और फिर संजना के मुंह में आग लगाकर वो मौके से भाग गया




































