दिल्ली में मौत का खुला खेल, मर्डर के बवाल पर ABP NEWS की पड़ताल
ओए....अंधा है क्या.....स्कूटी ठीक से चलाया कर....वरना यहीं जिंदा गाड़ दूंगा....झगड़े की वो शुरुआत कुछ इसी तरह से हुई थी....और फिर मौत की चीख से पूरे दिल्ली में फैल गई सनसनी....डरे सहमे लोग देखते रह गए....और एक नौजवान को सरेआम मार डाला गया...चाकू घोपकर उसकी हत्या कर दी गई.....और अब मर्डर की इस खूनी वारदात पर दो कहानियों के सस्पेंस ने पुलिसवालों के भी होश उड़ा दिए हैं...घरवालों के लिए यकीन करना मुश्किल है.....लेकिन सच यही है बेटे का कत्ल हो गया है....दिल्ली की सड़कों पर सरेआम उसे मार दिया गया है.....घरवालों का कहना है कि उनके बेटे को मिली है प्यार की सजा....तो वहीं पुलिस कहती है...ये मामला रोज रेज का है...





































