टैटू वाली मॉडल की 'मर्डर मिस्ट्री' !
सनसनी में अब देखिए एक मॉ़डल की कहानी...ये दास्तान हरियाणा की उस हीरोइन की है- जो एक दिन अचानक गायब हो गई थी...कुछ घंटे बाद जब उसकी गुमशुदगी का राज खुला...तो एक ऐसा सच सामने आया- जिसने सारे शहर में फैला दी-सनसनी। कैमरे में कैद ये हसीन चेहरा शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी का है...हरियाणा की उभरती हुई मॉड़ल और हीरोइन शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी म्यूजिक वीडियो में काम करती थी...
वो जब-जब कैमरे के सामने आती थी...तो कुछ इसी अंदाज में अपनी तीखी नजरों...और नाज-नखरों से फैन्स को घायल कर देती थी...शीतल चौधरी का ये आशिकाना अंदाज देखकर उसके चाहने वाले आहें भरने लगते थे...वो लोग दोनों हाथों से दिल को थाम लेते थे...हाल ये था कि शीतल चौधरी जहां भी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए जाती थी...वहां उसके चाहने वाले एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे... लेकिन दो दिन पहले ये खूबसूरत मॉडल शूटिंग के बाद बेहद रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई। जब वो घर नहीं पहुंची, तो परिवारवालों ने उसे काफी तलाश किया - लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला...शीतल के परिवाले... उसके दोस्त...और उसके साथ शूटिंग करने वाले कलाकार...सभी हैरान-परेशान थे... हर किसी को एक ही सवाल परेशान कर रहा था कि शीतल आखिर गई तो गई कहां...? ऐसे तमाम सवाल हरियाणा पुलिस के लिए भी एक चुनौती बन चुके थे । पुलिस को जब मॉडल शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी से जुड़े इन सवालों के जवाब मिले...तो एक सनसनीखेज खुलासा हुआ- ऐसा डरावना खुलासा-जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए...
वो खुलासा था...शीतल चौधरी की हत्या का.. वो खुलासा था...मर्डर की ऐसी साजिश का... जिसकी कहानी ने सारे शहर में फैला दी- सनसनी । मॉडल शीतल चौधरी की मर्डर मिस्ट्री ने पुलिस को उलझा दिया था...शीतल के परिवार से पूछताछ में पुलिस को उसकी जिंदगी से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली । हत्या के मामले में एक के बाद एक... कई चौंकाने वाले खुलासे हुए...सबसे हैरान करने वाला खुलासा ये था कि शीतल चौधरी शादीशुदा थी... उसका एक बच्चा भी था...वो म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में व्यस्त रहती थी- और शूटिंग के बाद ही वो गायब हुई थी। हरियाणा के पानीपत की रहने वाली थी...वो 14 जून को एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए पानीपत के नजदीक ही एक गांव में गई थी। लेकिन वीडियो शूट के बाद वो अचानक गायब हो गई थी...शीतल चौधरी की रहस्यमयी गुमशुदगी का मामला जब पुलिस तक पहुंचा, तो सरगर्मी से उसकी तलाश शुरू हो गई। इसी बीच... पानीपत से कई किलोमीटर दूर सोनीपत में एक नहर से एक लड़की की लावारिस लाश मिली थी... शुरुआत में शव की पहचान करना भी मुश्किल था...लेकिन हाथ पर बने टैटू से लाश की पहचान हो गई- वो लाश किसी और की नहीं- बल्कि लापता मॉडल शीतल चौधरी की थी।
जांच के दौरान पता चला कि शीतल का गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी... उसके जिस्म पर धारदार हथियार के निशान मौजूद थे...पुलिस को शक था कि शीतल की हत्या के सबूत मिटाने के लिए ही उसकी लाश को नहर में फेंका गय़ा था... अब पुलिस के सामने बड़ा सवाल ये था कि शीतल का हत्यारा कौन था...? और उसकी हत्या के पीछे मकसद क्या था ?





































