कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव का 'पार्टनर गेम' !
फिल्मी पर्दे पर एक्टिंग का जलवा....और पर्दे के पीछे तस्करी का खेल....कहानी कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव की है...वही रान्या राव जिसे गोल्ड स्मलिंग के आरोप में कुछ महीने पहले ही गिरफ्तार किया था...और उसके बाद से ही जारी है रान्या के रहस्यों की तहकीकात....जांच जैसे-जैसे आगे बढ रही है चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं....और अब जो खुलासा हुआ है उसकी कहानी बेहद सनसनीखेज है
फिल्मी पर्दे पर जब भी उसकी एंट्री होती है...धूम मच जाता है.....लेकिन अब गुनाह के खेल में उसकी एंट्री और शातिर चाल के खुलासे से बवाल मचा है.....फिल्मों में वो जिस किरदार में भी नजर आई....दर्शकों ने उसे खूब प्यार दिया.....लेकिन ये कहानी उसके रियल लाइफ के उस किरदार की है.....जिसने कई देशों की जांच एजेंसियों और पुलिसवालों के होश उड़ा दिए हैं....कौन जानता था जिसे अभिनेत्री के लाखों फैंन्स हैं....वो पैसों के लिए गोल्ड तस्करी का इंटरनेशनल रैकेट चलाएगी....वो तस्करी के आरोप में रंगे हाथ पकड़ी जाएगी...और अब इस हीरोइन के रैकेट के बारे में जांच एजेंसियों के हवाले से जो खबर आई है...वो वकाई बेहद चौकाने वाली है....






































