लव मैरिज के लिए... 'फिल्मी मर्डर' प्लान, आग की लपटों पर ... सुहागरात की साजिश !
किलर इश्किया की इस थर्रा देने वाली कहानी के दो किरदार हैं... गीता बेन-और उसका आशिक भरत भाई, दोनों एक-दूजे से बेइंतेहां प्यार करते थे..गुजरात के पाटन में रहने वाली गीता बेन पहले से शादीशुदा थी- लेकिन वो भरत भाई के प्य़ार में कुछ यूं गिरफ्तार थी कि उसके अलावा कुछ और नजर ही नहीं आता था..वो अपने पति को छोड़कर भरत भाई के साथ घर बसाना चाहती थी...अपनी छोटी सी लव स्टोरी को शादी की मंजिल तक पहुंचाना चाहती थी..गीता की तरह भरत भाई भी उसके प्यार में बेहाल था... वो भी यही चाहता था कि गीता अपने पति को छोड़कर उसे घर चली आए..लेकिन वो दोनों अच्छी तरह जानते थे कि सब इतना आसान नहीं था..गीता अपने पति का घर छोड़ना तो चाहती थी, लेकिन उसे बदनामी से डर लगता था। वो डर उसके कदमों की बेड़ी बनकर रास्ता रोक लेता था..लेकिन एक दिन गीता बेन और भरत भाई ने मिलकर हमेशा के लिए उस डर के खात्मे का प्लान बनाया... प्लान घर से भागने का... प्लान- इतनी दूर चले जाने का...कि कोई चाहकर भी उन्हें ढूंढ़ न पाए।





































