फोन पर रंगीन फ्रेंडशिप का जाल
वो फोन पर दोस्ती का नाटक करती थी...और फिर बड़ी ही चालाकी से लोगों को बना लेती थी अपने डर्टी गेम का शिकार...कहानी प्राइवेट पलों की ब्लैकमेलर हसीना का है.....सीक्रेट लव की उस लुटेरी कन्या का है....जिसके जाल के खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...उसकी बातों में ऐसा जादू था कि लोग बड़ी आसानी से उसके बिछाए जाल में फंस जाते थे...एक बार शिकार जैसे ही दोस्ती के जाल में फंसता था...शुरु हो जाता था उसके डर्टी गेम का पार्ट टू
बंद कमरे में गुप्त मीटिंग का झांसा....वो शिुकार को लूटने के लिए बडी चालाकी से उसे अपने अड्डे पर बुलाती थी....किसी साजिश से अंजान शिकार जैसे ही वहां पहुंचता था....उसे चाय..कॉफी या कोल़्ड ड्रिंक का ऑफर किया जाता था....जिसने भी इस ऑफर को कबूल किया...उसी की जिंदगी बर्बाद हो गई....






































