WHO की चेतावनी, Omicron को मामूली सर्दी-खांसी न समझें | नमस्ते भारत
दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी नवीनतम महामारी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले हफ्ते नए कोरोनो वायरस संक्रमण की संख्या में करीब 55 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. मंगलवार रात जारी साप्ताहिक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि पिछले सप्ताह करीब 15 मिलियन यानी डेढ़ करोड़ नए कोविड -19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जबकि 43,000 से अधिक मौतें हुईं हैं. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक मौतों की संख्या स्थिर रही. वहीं अफ्रीका को छोड़कर दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. जबकि अफ्रीका में कोविड के मामलों में करीब 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
All Shows




































