UP-Bypolls 2024: NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान, कहां फंस रहा फॉर्मूला? | CM Yogi | ABP News
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के ऐलान से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में सीट शेयरिंग पर बात लगभग फाइनल हो गई है. सोमवार को यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई है. इस दौरान एलएलडी को एक सीट यानी मीरापुर विधानसभा सीट दी गई है. इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ गई है. इन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीर आरएलडी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा की. आरएलडी ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान केंद्रीय मंत्रालय से लेकर यूपी के आगामी विधानसभा उपचुनाव जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.'
All Shows




































