UP Flood : बाढ़ और बारिश से परेशान यूपी, कई शहर डूबे | Matrabhumi
फिरोजाबाद के नगर निगम के वार्ड नम्बर 56 के उर्दू नगर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। यहां लगातार बारिश के बाद लोगों के घरों में इतना पानी भर गया कि लोग घरों को छोड़कर सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़कर रह रहे हैं लोग इतने पानी से भयभीत है कि वह अपने बच्चों को कंधे पर बैठाकर पानी में होकर निचले स्थान से ऊंचे स्थान पर ले जा रहे हैं क्योंकि उनके घरों में काफी पानी भर चुका है, यहां तक कि घरों में रखा सामान भी पानी में डूब गया है हालात तो इतनी खराब है कि बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है लोगों का कहना है कि फिरोजाबाद स्मार्ट सिटी है लेकिन उर्दू नगर में विकास कभी नहीं हुआ जिसके चलते आज लोगों को अपने घर छोड़कर दूसरों के घरों में रहने जाना पड़ रहा है।
All Shows




































