एक्सप्लोरर
Anurudhacharya: महिलाओं पर बयान पर बहस में Mamta और Yogeshwari Ji आमने-सामने
Anurudhacharya के महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर टीवी डिबेट में Mamta और Yogeshwari Ji के बीच तीखी बहस हुई। Mamta ने सवाल उठाया कि कथावाचक समाज को महिलाओं के चरित्र पर टिप्पणी करने का अधिकार किसे देता है। उन्होंने कहा, "महिलाओं के बारे में इस प्रकार की बात करने वाले और उनको कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने वाले कोई नहीं होते हैं।" बहस के दौरान लड़कियों की शिक्षा, शादी की उम्र और समाज में महिलाओं की भूमिका जैसे मुद्दे उठे। Yogeshwari Ji ने कहा कि गलत का विरोध किया जाएगा और संस्कृति के नाम पर महिलाओं को रोकना स्वीकार्य नहीं है। डिबेट में यह भी चर्चा हुई कि माता-पिता अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर कितने संवेदनशील होते हैं। दोनों पक्षों ने समाज में महिलाओं के अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता पर अपने-अपने तर्क रखे।
All Shows
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड




































