UP Polls 2022 : टेनी के बेटे की रिहाई ने चुनावी टेंशन कैसे बढ़ाई? | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
प्रयागराज जो कुंभ की नगरी है, जो संगम नगरी है...जिसने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिए हैं...ये वही प्रयागराज है जिसका नाम पहले इलाहाबाद था...प्रयागराज में पांचवें दौर में वोटिंग होनी है..लेकिन आज हम यहां से उस मुद्दे पर करेंगे बात जिसने यूपी की चुनावी फिजा को नये सिरे से गरमा दिया है...वो है केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जेल से रिहाई..वो भी सिर्फ चार महीने में...आशीष मिश्रा लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचलने का मुख्य आरोपी है...ये रिहाई ऐसे वक्त में हुई है जबकि खीरी जिले में चौथे चरण में अगले हफ्ते यानी 23 फरवरी को वोट डाले जाने हैं...क्या टेनी के बेटे की रिहाई चुनाव पर असर डालेगी?
All Shows




































