Janhit With Chitra Tripathi : दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? । Delhi New CM Face
आम आदमी पार्टी को हराने के बाद अब बीजेपी उस एक्सरसाइज़ में लगी हुई है कि दिल्ली में 26 साल बाद सत्ता मिली है तो CM किसे बनाए?नए सीएम की तलाश में बीजेपी में हलचल बढ़ती जा रही है। ...इस वक्त भी दो बैठकें चले रही हैं। एक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर..दिल्ली के बड़े नेता बारी-बारी जाकर मिल रहे हैं। अभी तक प्रवेश वर्मा और कैलाश गहलोत मिल चुके हैं।..दूसरी बैठक पंत मार्ग पर दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में चल रही है, जिसमें दिल्ली के सातों सांसद और उनके क्षेत्र के विधायक दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से मुलाक़ात कर रहे हैं। इससे पहले CM और सरकार बनाने की तैयारियों पर बड़ी बैठक आज गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर भी हुई।




































