Pahalgam Terror Attack : Pakistani का गला काटने वाला 'दूत' ! । Janhit With Chitra Tripathi
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्से का माहौल है. भारत ने आतंकवाद को लेकर पड़ोसी देश के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. मामले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है...पहलगाम हमले को लेकर राजनीति तेज...सुरक्षा में चूक पर विपक्ष के सरकार से सवाल...कांग्रेस ने सरकार से 6 सवाल पूछे सुरक्षा में कैसे चूक हुई?- कांग्रेस...आतंकी बॉर्डर के अंदर कैसे आए?- कांग्रेस...लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?- कांग्रेस ...सर्वदलीय बैठक में सरकार ने झूठ बोला- संजय सिंह ...'खुफिया एजेंसियां कहां थी, जवान क्यों तैनात नहीं थे'...पहलगाम हमले को लेकर बोले संघ प्रमुख...अहिंसा हमारा स्वभाव और धर्म है- मोहन भागवत ...हम पड़ोसियों को नुकसान नहीं करते- भागवत ....प्रजा के लिए राजा अपना काम करेगा- भागवत





































