Janhit with Chitra Tripathi: गठबंधन में 'गांठ' या चुनावी साठगांठ ? | Maharashtra Politics | ABP
MVA in Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में आज चुनाव नामांकन के आखिरी दिन सियासत के सारे मसाले दिखाई दिये। इसमें टिकटों की मारामारी से लेकर सीटों की उलट-पुलट..और पार्टी से बग़ावत, सब कुछ था। इस लड़ाई ने चुनाव से पहले ही महाराष्ट्र की पिक्चर उलझा दी है..बरसों पहले सिनेमाघरों के बाहर खूब होता था...टिकट-टिकट- टिकट..दस का बीस, दस का बीस। ..महाराष्ट्र में चुनाव नामांकन के आखिरी दिन बस यही नहीं हुआ। ...बाक़ी तो ढूंढ-ढूंढकर और बदल-बदलकर टिकट बांटे गये। भीड़ में ऐसे करामाती भी थे जिनके लिये टिकट उनका जन्मसिद्ध अधिकार है...महाराष्ट्र में आज सबसे विस्फोटक नामांकन था नवाब मलिक का, जिन्हें अजित पवार की NCP ने टिकट दे दिया। नवाब गाजे-बाजे लेकर पहुंचे और मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर अबु आज़मी के खिलाफ़ पर्चा भर दिया।





































