मौत की धमकी से लेकर फ्लाइट बैन तक Kunal Kamra का 'कॉमेडी' कांड ! Janhit Full Show
मशहूर शायर फ़ैज़ का शेर है-बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे..बोल ज़बां अब तक तेरी है..मेरे ज्यादातर दर्शक इसके मायने समझते होंगे..फिर भी मैं बता दूं कि फ़ैज साहब के कहने का मतलब था-हर इंसान को अपनी बात कहने की आज़ादी है..देश का संविधान भी यही कहता है..लेकिन साथ ही तोल-मोल के बोलने की दुहाई भी दी जाती है..मैंने आपके 15 सेकेंड इसलिए लिए..क्योंकि एक कॉमेडियन हैं-कुणाल कामरा..स्टैंडअप कॉमेडियन कहे जाते हैं..उन्होंने कुछ कहा..व्यंग्य किया..नाम तो नहीं लिया..लेकिन जो कहा और जिनके बारे में कहा..वो सबको समझ में आया..ऐसे में सबसे पहले मैं आपको दिखाती हूं-कुणाल कामरा ने कहा क्या? जिस पर अरब सागर की तलहटी में बसी मुंबई नगरिया में सियासी तूफान आ गया है..




































