Bangkok में मानों 'विध्वंस' विभीषिका । Myanmar - Thailand Earthquake । Janhit With Chitra Tripathi
बहुत से दर्शकों को थाईलैंड और बैंकॉक के बारे में तो पता ही होगा । लेकिन जो दर्शक बैंकॉक से बहुत ज्यादा वाकिफ नहीं हैं ...उन्हें मैं बता दूं कि कोलकाता से करीब 3 हजार किलोमीटर दूर है ...जबकि दिल्ली से 4 घंटे की हवाई दूरी है । बैंकॉक में दोपहर के करीब बारह बजने वाले थे, तभी ज़ोर से धरती हिली। .. बैंकॉक में एक निर्माणाधीन 30 मंज़िला बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह चंद सेकंड में भरभराकर गिर गई। ..आज जो भूकंप आया, ये उसका सबसे भयानक दृश्य था। ..इस बिल्डिंग साइट पर 400 लोग काम कर रहे थे। उनमें बहुत से लापता हैं। .. सबसे पहले भूकंप की ये विनाशलीला देखें..।






































