शाह'नीति' से बिहार विजय!
राजधानी से आज बिहार की चुनावी राजनीति का हर पन्ना मैं पलटने वाली हूं । बीजेपी के सीएम के सपने से लेकर महागठबंधन में फंसी गांठ की पूरी कुंडली खोलने वाली हूं । लेकिन शुरुआत बिहार चुनाव की 10 ब्रेकिंग न्यूज से करूंगी...तस्वीरें देखिए..जो 1 अणे मार्ग पटना से आई हैं..चिर-परिचित गंभीर अंदाज में देश के गृह मंत्री अमित शाह, हंसते-मुस्कुराते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी के चुनाव प्रभारी और देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बीजेपी के बिहार प्रभारी और पार्टी महासचिव विनोद तावडे और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा..7 नेताओं में 5 बीजेपी और 2 जेडीयू के हैं..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम और काम के बूते इन्हीं सात महारथियों के कंधों पर बिहार जिताने की जिम्मेदारी है..इस बीच बिहार की राजनीति में अमित शाह का एक बयान पिछले 24 घंटे से सुर्खियों में है..उनके इस बयान का मजमून ये है कि चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार हैं..लेकिन मुख्यमंत्री का चुनाव गठबंधन के विधायक करेंगे..इस बयान पर कैसे विपक्ष ने जुबानी तलवारबाजी शुरू कर दी है? और इस बयान के मायने क्या हैं । देखिये





































