भाईजान के 'राम'...क्यों मचा कोहराम ? । Janhit With Chitra । Salman Khan
सलमान ख़ान..वो सुपरस्टार..जिस पर पूरे भारत को नाज है..वो कलाकार..जिसके पास सही मायने में मोहब्बत का पूरा गोदाम है..वो अभिनेता..जिसके दीवाने यकीनन मुसलमानों से कई गुना ज्यादा हिंदू हैं..लेकिन एक बड़बोले मौलाना हैंं..जो इस नायक को मजहब के चश्मे से देखते हैं..उनके लिए सबके सलमान सिर्फ मुसलमान हैं..ऐसा क्यों? तो इसकी वजह है सलमान की कलाई पर बंधी घड़ी..अलग-अलग पोज में ये तीन तस्वीरें खुद सलमान ने सोशल मीडिया में साझा की हैं..जिसमें गेरुए रंग की इस घड़ी पर नफरत का घड़ा फोड़ा जा रहा है..क्या वक्त बताने वाली घड़ी का भी कोई धर्म हो सकता है? आप कहेंगे..बिल्कुल नहीं..लेकिन बरेली के एक मौलाना हैं..जिनके लिए सलमान की ये घड़ी हिंदू है..क्योंकि इस घड़़ी का रंग ही भगवा नहीं हैं, बल्कि इसके अंदर हिंदुओं के आराध्य भगवान राम और बजरंग बली की तस्वीरें भी हैं..इस घड़ी में ऐसा क्या है? जो नफरती मौलाना को मिर्ची लग गई..तो इसके लिए घड़ी को ज़रा ध्यान से देखिए..इसमें राम मंदिर की तस्वीर है..अयोध्या में बने भव्य और दिव्य राम मंदिर की तस्वीर..इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हैं..बजरंग बली हैं..और अंग्रेजी में लिखा-जय श्री राम ..बाकी बेल्ट तो भगवा है ही..अब इस घड़ी की खासियत भी समझिए..तो इसे जैकब एंड कंपनी ने बनाया है..जो अमेरिका की कंपनी है..ये राम जन्मभूमि लिमिटेड एडिशन घड़ी है..जिसकी कीमत करीब 34 लाख रुपये है..बताया जा रहा है कि सलमान खान को ये घड़ी उनकी मां सलमा खान ने गिफ्ट की है..





































