'भाईजान'... भारत ने बहुत मारा ! । Operation Sindoor । PM Modi । Chitra Tripathi । ABP NEWS
अभी तक आपको ये ख़बर थी कि भारत ने पाकिस्तान के कुल 20 ठिकानों पर हमला किया था। ..9 आतंकी अड्डों पर 6-7 मई की रात को..और उसके 11 सैन्य अड्डों-वायुसेना अड्डों पर 9-10 मई की रात को। ..लेकिन आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि भारत ने पाकिस्तान में 20 नहीं बल्कि 28 जगह हमले किये थे। जितना आपको और हमें अंदाज़ा है, उससे कहीं ज़्यादा पाकिस्तान को कूटा गया है। ..जितना धुआं आपने पाकिस्तान के शहरों में बीते दिनों देखा, उससे कहीं ज़्यादा उसे धुआं-धुआं किया है। .. और इसमें विशेष प्रसन्नता का कारण ये है कि पाकिस्तान की एक्स्ट्रा पिटाई का ये दावा भारत का नहीं है, बल्कि खुद पाकिस्तान का है। आज पाकिस्तान ने खुद पूरी दुनिया को बताया कि साहेब भारत ने थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि बहुत मारा है..हर एंगल से., हर हथियार से मारा है। ..आज पाकिस्तान ने एक डोज़ियर जारी किया, जिसमें खुद ही अपनी सारी चोटें दुनिया को दिखा दीं। ..अपने शहरों की, सैन्य अड्डों की सारी बिगड़ी हुई शक्लें खुद ही दिखा दीं। ..हांलाकि 18 पन्नों के इस डोज़ियर के आखिर में पाकिस्तान ने लफ्फाजी भी किये हैं, आप उसका भी आनंद लीजियेगा।..पाकिस्तान का 18 पन्नों का पूरा डोज़ियर दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले 6 मई की रात से 9 मई की रात तक पाकिस्तान की पिटाई की पिक्चर फिर देख लें। ..उसके बाद हम बताएंगे कि इसमें कौन-कौन से दृश्य छूट गये थे,..और कहां-कहां का धुआं आपने मिस कर दिया था।




































