अनंत की गिरफ्तारी, किस पर पड़ेगी भारी ?
बिहार में पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ 3 दिन रह गए हैं। ऐसे में प्रचार युद्ध चरम पर है। हर दल के महारथी मैदान में हैं। लेकिन बीते 3 दिन से बिहार के चुनाव में सिर्फ एक ही नाम हर जुबान पर है। बाहुबली अनंत सिंह। अनंत सिंह अब 14 दिन जेल में रहेंगे।..पूरे चुनाव के दौरान जेल में रहेंगे। ..अगर ज़मानत मिली भी, तो 14 नवंबर को बिहार के नतीजे आ जाने के बाद ही मिलेगी। ..अब बड़ा सवाल है कि मोकामा हत्याकांड और अनंत की गिरफ्तारी क्या बिहार चुनाव पर कोई असर डालेगी ?.. अगर हां, तो कितना? क्या अनंत सिंह के इस मोकामा एपिसोड से महागठबंधन का नीतीश के जंगलराज वाला नैरेटिव एस्टेबलिश हो पाएगा?..क्या नीतीश की सुशासन बाबू वाली इमेज पर कोई चुनावी डेंट पड़ेगा या नहीं ?






































