Haryana Politics: क्या जाति के 'चक्रव्यूह' को बीजेपी ने तोड़ दिया? | Nayab Singh Saini | PM Modi
हरियाणा में हार के बाद एक तरफ़ INDIA गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस के भीतर भी उथल-पुथल मची हुई है...आज हरियाणा के नतीजों पर मंथन के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा की हार पर अपने नेताओं को दो टूक सुनाया...सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में हार इसलिए हुई क्योंकि नेताओं ने पूरे चुनाव के दौरान पार्टी से ऊपर अपने हितों को रखा...साफ तौर पर उनका इशारा भूपेंद्र हुड्डा और सैलजा के बीच छिड़ी लड़ाई की ओर था...लेकिन आज ही हरियाणा के नतीजों को लेकर CSDS-लोकनीति का सर्वे भी आया है...इस सर्वे से पता चलता है कि दलितों और OBC का एक बड़ा तबका विधानसभा चुनाव में BJP की तरफ शिफ्ट हो गया...ये स्थिति तब है जब राहुल गांधी का पूरा प्रचार जाति जनगणना और सामाजिक न्याय की तरफ था...तो क्या बीजेपी ने हरियाणा में जाति की दीवार तोड़ दी...आज की बहस इसी मुद्दे पर साथ ही देखिए वार-पलटवार...