Bharat Ki Baat Full Episode: 10 साल का सूखा खत्म हो पाएगा...7 वादों से चुनाव पलट जाएगा? | ABP News
मोदी कैबिनेट ने आज इससे जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इसमें देश भर में लोकसभा-विधानसभा और स्थानीय निकाय के चुनाव एक साथ कराने की बात है। एनडीए के नेता सालों से इस मुद्दे को उठाते रहे हैं..अब इस पर ठोस फैसले की शुरूआत कर दी गई है।
'एक देश, एक चुनाव' को लेकर बनी इस कमेटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ. सुभाष कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और चीफ विजिलेंस कमिश्नर संजय कोठारी शामिल थे. इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर कानून राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. नितेन चंद्रा समिति में शामिल थे




































