Mumbai Train Accident: 'वो' यात्री लोकल ट्रेन से ट्रैक पर कैसे गिरे? Bharat ki Bat | Pratima Mishra
सबसे पहले बात मुंबई में ठाणे के पास हुए लोकल ट्रेन वाले हादसे की करेंगे...इस हादसे में 4 लोगों की जान गई है और 9 लोग घायल हुए हैं...इस हादसे के दृश्य इतने भयानक हैं कि आपको विचलित कर सकते हैं...आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे जब ये हादसा हुआ तो यात्रियों के शव रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर बिखरे नजर आए...यही वजह है कि हम उन्हें साफ-साफ आपको नहीं दिखा रहे हैं... इस खबर को आज हमने अपनी कवर स्टोरी इसलिए बनाया है...क्योंकि ये खबर सिर्फ लोकल ट्रेन तक सीमित नहीं है...बल्कि लोकल ट्रेन में हुआ ये हादसा सभी रेल यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है..सबसे पहले बात मुंबई में ठाणे के पास हुए लोकल ट्रेन वाले हादसे की करेंगे...इस हादसे में 4 लोगों की जान गई है और 9 लोग घायल हुए हैं...इस हादसे के दृश्य इतने भयानक हैं कि आपको विचलित कर सकते हैं...आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे जब ये हादसा हुआ तो यात्रियों के शव रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर बिखरे नजर आए...यही वजह है कि हम उन्हें साफ-साफ आपको नहीं दिखा रहे हैं... इस खबर को आज हमने अपनी कवर स्टोरी इसलिए बनाया है...क्योंकि ये खबर सिर्फ लोकल ट्रेन तक सीमित नहीं है...बल्कि लोकल ट्रेन में हुआ ये हादसा सभी रेल यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है..






































