रेखा गुप्ता ने कैसे जीती 'CM की रेस' ! । AAP । BJP । Rekha Gupta
तो शपथ के साथ देश की राजधानी दिल्ली में रेखा'राज' की शुरुआत हो चुकी है...रेखा गुप्ता दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री बन गई हैं...रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा समेत 6 मंत्रियों ने भी ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ ली है...शपथ लेने के करीब ढाई घंटे बाद वो दिल्ली सचिवालय पहुंची और औपचारिक तौर पर सीएम का पदभार ग्रहण कर लिया... फिर शाम को वो पूरी कैबिनेट के साथ यमुना आरती में शामिल हुईं...बीजेपी की जीत में यमुना की सफाई एक बड़ा मुद्दा रहा है...ऐसे में पहले दिन ही सीएम ने इस मुद्दे को लेकर अपना एजेंडा साफ कर दिया है...





































