एक्सप्लोरर
किसान, कानून और कीलों के कांटे | भारत की बात
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर ना सिर्फ सीमेंटेड बैरीकेड लगाए, बल्कि उनपर कटीले तार लगाकार, सड़क पर कीलें लगा दी, ताकि कोई भी गाड़ी वहां से निकल ना सके. और इस पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. मगर ऐसे में मुश्किल दिल्ली पुलिस की भी कम नहीं है. जब लाल किले पर हिंसा हुई, तिरंगे का अपमान हुआ तब दिल्ली पुलिस से ही पूछा गया कि आखिर वो किसानों के रूप में उन्मादी भीड़ को क्यों नहीं रोक पाई ? और अब जब पहले से ही रोकने के लिए सड़क पर कीलें बिछा दीं गईं, कटीले तार लगा दिए गए तो पूछा जाने लगा है कि क्या किसान देश के दुश्मन हैं. दिल्ली पुलिस भी अजीब दुविधा में फंसी है, करे तो भी भरे, ना करे तो भी भरे.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स





































