एक्सप्लोरर
Rajya Sabha Election:UP की 10 राज्यसभा सीटों का हाल, कौन मारेगा बाजी| ABP Ganga
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के आठों प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. आपको बता दें कि यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है और एक सीट के लिए 37 वोटों को जरुरत है. इस हिसाब से BJP के पास इस वक्त कुल 306 विधायक हैं, इसलिए 10 सीटों में से 8 सीटों पर BJP प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है. वहीं, एक सीट पर सपा की जीत भी तय है. इसलिए पार्टी ने एक ही उम्मदीवार को अपना टिकट दिया है. सपा ने पार्टी की तरफ से रामगोपाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के पास कुल 48 विधायक हैं. अब समीकरण के हिसाब से देखा जाए तो सपा के अब भी 11 वोट बचते हैं और बीजेपी के 10 वोट. वहीं, अगर बीएसपी और कांग्रेसी की बात करें तो दोनों को एक सीट भी मिलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि, बीएसपी ने रामजी गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है . जिन्होंने कल नामांकन पर भर दिया है. अब 10वें सीट के लिए आपको राज्यसभा का गणित समझाते हैं. अगर बीएसपी को अपना प्रत्याशी जिताना है, तो उसे BJP और सपा का की जरुरत पड़ सकती है. ऐसे में बसपा के 18, BJP 10 और सपा के 11 वोट मिल जाएं, तो कुल संख्या 39 हो जाती है . ऐसे में बीएसपी का प्रत्याशी आसानी से जीत जाएगा. अगर बीएसपी बीजेपी का समर्थन नहीं भी लेती है तो विपक्ष के समर्थन से बीएसपी आसानी से जीत जाएगी. जिसमें बसपा 18+ सपा 11+ कांग्रेस 6+ सुभासपा 4+ रालोद 1 वोट मिलाकर 40 वोट हो जाते हैं.
All Shows
गंगा प्राइम

दिनदहाड़े बैंक से 56 लाख की लूट, फिल्मी अंदाज में हुई वारदात | ABP Ganga

मनचले को बीच सड़क सबक सिखाने लगी महिला, वीडियो हुआ वायरल | Ganga Prime

Farmers Protest: कृषि कानून पर सियासत के बीच BJP लगाएगी किसानों की पंचायत| ABPGanga

Farmers Protest: किसानों को कृषि कानून के फायदे बताने मैदान में उतरे पूर्व कृषि मंत्री|ABPGanga

Shravasti में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार इनोवा कार दीवार तोड़कर घर में घुसी| ABPGanga
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

































