Uttarakhand के जंगलों में आग का कहर, CM Dhami करेंगे हाई लेवल मीटिंग | Pahad Prabhat
पहाड़ प्रभात में सबसे पहले उत्तराखंड की आज की 3 बड़ी खबरों से आपको रूबरू करवाते हैं....पहली बड़ी खबर उत्तराखंड के जंगलों में आग के कहर की...आग का कहर लगातार जारी है...और अब इसी अग्नि तांडव को लेकर आज सीएम धामी बैठक लेने जा रहे हैं....वहीं दूसरी ओर आज से उत्तराखंड में RSS का चिंतन शिविर लगने जा रहा है...क्या होगा इस शिविर में खास ये आपको बताएंगे...साथ ही साथ आज से केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरु होगी ..heliservices.uk.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी...बता दें कि आपको बता दें कि, उत्तराखंड के जंगलों में आग का कहर जारी है...और अब इसी अग्नि तांडव को लेकर आज सीएम धामी बैठक लेने जा रहे हैं...सीएम धामी सुबह 11 बजे जंगलों में लग रही आग को लेकर वन विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक करेंगे....जिसमें वनाग्नि को रोकने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को मुख्यमंत्री दिशा निर्देश देंगे...आपको बता दें कि उत्तराखंड में कई बेशकीमती जंगल इन दिनों धधक रहे हैं.
All Shows





































