एक्सप्लोरर
Ghaziabad: मत्स्य पालन और उद्यमिता की मिसाल | Kya Baat Hai | Kumar Raajesh
गाजियाबाद में रजनीश कुमार ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में कई सराहनीय काम कर रहे हैं। पतला और मसूरी गांव में 50-50 एकड़ जमीन में मत्स्य पालन का कारोबार उत्तर भारत में मिसाल बनता जा रहा है। साथ ही, मत्स्य पालन को जल पर्यटन से जोड़कर रजनीश कुमार ने सफल नवाचार किया। 50 एकड़ जमीन के साथ रजनीश कुमार ने मसूरी झील को विकसित किया। यह उत्तर भारत का पहला एक्वाकल्चर पार्क है, जो कि एक बड़ा पर्यटन स्थल बनने की ओर अग्रसर है!


































