एक्सप्लोरर
Year Ender 2022: 'मनीके मांगे हिते' से लेकर दिल ये पुकारे' तक इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुए ये 10 सॉन्ग, क्या आपने बनाई इन गानों पर इंस्टा रील्स
सोशल मीडिया पर हर समय कोई ना कोई गाना ट्रेंड करता रहता है. जिस पर अधिकतर यूजर्स रील्स बनाते हैं. ऐसे में हम आपको बताते 2022 के 10 सबसे फेमस गाने जिस पर सबसे ज्यादा रील्स बनाई गई.

साल 2022 के ट्रेंडिंग इंस्टा रील्स
Trending Insta Reels: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर अपनी फोटो अपलोड करने के अलावा यूजर्स कई सारे वीडियो पर रील्स भी बनाते हैं. कुछ रील्स तो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो जाते हैं कि उस पर पूरी दुनिया ही वीडियो बनाने लगती है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं 2022 के 10 ऐसे फेमस गाने जो सोशल मीडिया पर छाए रहे और इस पर सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों ने खूब रील्स बनाए.
दिल यह पुकारे आजा :
हाल ही में एक पाकिस्तानी लड़की ने अपनी दोस्त की शादी में मेरा दिल यह पुकारे आजा के रिमिक्स वर्जन पर डांस किया था. यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि इस पर माधुरी दीक्षित से लेकर कई लोगों ने रील्स बनाए.
View this post on Instagram
मनीके मंगे हिते:
श्रीलंकाई सिंगर ने मनीके मांगे हिते गाना गाया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लेकिन उसका हिंदी वर्जन जो हाल ही में फिल्म थैंक गॉड में आया उसे भी खूब पसंद किया गया और उस पर भी खूब रील्स बनाई गई.
View this post on Instagram
जाने कहां मेरा जिगर गया जी:
साल 2022 में इस गाने ने इंस्टाग्राम पर इस गाने ने खूब धूम मचा. क्या आप लोग क्या सेलिब्रिटीज, हर कोई इस गाने में झुमका हुआ नजर आ रहा है. 'है अपना दिल तो आवारा' गाने का ट्रेंड देखकर एक बार फिर कहा जा सकता है ओल्ड इस गोल्ड.
View this post on Instagram
हाय रामा ये क्या हुआ :
रंगीला फिल्म का 'हाय रामा यह क्या हुआ' गाने का खुमार इस साल हर किसी पर चढ़ा हुआ नजर आया. साल का वन ऑफ द मोस्ट ट्रेंडिंग इंस्टा रील्स की लिस्ट में इस गाने ने अपनी जगह बनाई.
View this post on Instagram
मैं नहीं तो कौन:
गानों के अलावा इस बार एक रैप सॉन्ग ने भी लोगों को खूब झूमने पर मजबूर किया. इस गाने पर लोगों ने जमकर इंस्टा रील्स बनाए और लोगों में इसका क्रेज साफ नजर आया. सेलिब्रिटीज ने भी इस सॉन्ग में फुल ऑन स्वैग स्वाग के साथ वीडियो बनाए.
View this post on Instagram
हाउ मच पागल
मनोज कुमार और साधना की फिल्म का यह डायलॉग भी इस साल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुआ. जान्हवी कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित तक कई सेलिब्रिटीज ने इस डायलॉग पर इंस्टा रील्स बनाए.
View this post on Instagram
सुरूर:
नुसरत फतेह अली खान साहब का गाना यह जो हल्का-हल्का सुरूर है इस गाने पर 4 से 5 लाख लोगों ने रील्स बनाई है और यह इस साल टॉप ट्रेंड में रहा.
आवारा हूं:
पुराने गानों का इस साल खूब ट्रेंड देखा गया. राजकुमार की फिल्म 'आवारा' का गाना आवारा हूं पर भी इस साल यंगस्टर्स ने खूब ट्रैवल्स रील्स बनाईं.
जालिमा:
फिल्म 'रईस' का गाना जालिमा भी इस साल खूब ट्रेंड में रहा. इसके कई सारे वर्जन देखने को मिले. कुछ रील्स में तो इसका वॉइस माड्यूलेशन करके इसे fast-forward भी बनाया गया.
तुमसा कोई प्यारा:
फिल्म खुद्दार का गाना तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है इस पर 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने रील्स बनाई और यह गाना भी टॉप ट्रेंड में शामिल रहा.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















