Watch: भुल्लकड़ महिला हुई गुमशुदा, पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला
Canada में एक महिला की गुमशुदी के बाद उसको पुलिस की कोशिशों के बाद ढूंढ लिया जाता है. ये महिला को डिमेंशिया नाम की बीमारी है उससे कुछ याद नहीं रहता है.

Trending: सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों कंटेंट (content) वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो आपको परेशान कर देती हैं. ऐसी ही एक घटना कनाडा (Canada) में हुई जहां विन्नीपेग (Winnipeg) में एक महिला का अपहरण कर लिया गया. बताया जा रहा है कि ये महिला डिमेंशिया नाम की बीमारी से ग्रसित है. इस बीमारी में इंसान को भूलने की बीमारी होती है और उनकी मेमोरी कमजोर होती है.
विन्नीपेग पुलिस ने पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि पीड़ित महिला सैंड्रा मैकलॉघलिन, एक नीली जीप पैट्रियट के अंदर बैठी थी, जब एक व्यक्ति वाहन के पास पहुंचा, अंदर बैठा और गाड़ी पीछे करके वहां से चला गया.
UPDATE: Following is video footage of the abduction. If you have any information to share please contact investigators at at 204-986-6250. pic.twitter.com/zLtcMfPg6Q
— Winnipeg Police (@wpgpolice) June 4, 2022
जिसके बाद पुलिस उस महिला की तलाश में जुटी हुई थी. विन्निपेग पुलिस ने बताया कि डिमेंशिया से पीड़ित एक 63 साल की महिला को अपहरण के कई घंटे बाद शनिवार की दोपहर, 4 जून को सुरक्षित रूप से पाया गया था, जब एक पुरुष संदिग्ध ने उस वाहन को चुरा लिया था, जिसमें वह बैठी थी.
इस घटना के बाद विन्निपेग पुलिस ने "सिल्वर अलर्ट" जारी किया, जिसमें एक कमजोर वयस्क महिला की गुमशुदी की सारी डिटेल बताई गई और साथ ही सुरक्षा फुटेज के साथ वाहन के चोरी होने का वो दृश्य भी दिखाया गया. घटना के कुछ घंटों बाद ही इस महिला की सुरक्षित घर वापसी हो जाती है.
विन्निपेग पुलिस विभाग (Winnipeg Police Department) ने घोषणा की कि मैकलॉघलिन सुरक्षित हैं और पुलिस ने मीडिया आउटलेट और सहयोगी एजेंसियों को सहायता के लिए धन्यवाद दिया. पुलिस ने बताया कि एजेंसियों केअधिकारियों ने शहर के ग्लेनडेल में सुबह चोरी की गई जीप को देखा, जिसमें सैंड्रा अकेली बैठी हुई थी.
ये भी पढ़े:
Watch: 103 साल की महिला ने पैराशूट जंप करके तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, वायरल हुआ वीडियो
Watch: ये कुत्ता करता है 'Work from Home' काम, वीडियो हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























