बाघ को पुचकार रहा था आदमी, जंगली बिल्ली ने दबोच लिया हाथ, चिड़ियाघर का खौफनाक Video वायरल
Viral Video: मेक्सिको के चिड़ियाघर का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 23 साल के ज़ूकीपर की बाघ के हमले से मौत हो जाती है.

Trending Tiger Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के हमलों के अक्सर ऐसे चौंकाने वाले वीडियो सामने आते हैं, जिनको देखकर लोग सहम जाते हैं. हाल ही में, एक ऐसा ही वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है, जिसमें एक ज़ूकीपर पर, एक बाघ को हमला करते देखा गया, जब वो उसको दुलार रहा होता है.
मेक्सिको के एक निजी चिड़ियाघर का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गार्ड के दाएं हाथ पर बाघ के काटे जाने के कुछ घंटे बाद मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 23 साल के जूकीपर को, पश्चिमी मैक्सिको के पेरिबन में एक रॉयल बंगाल टाइगर ने काट लिया था और इस घटना के कई घंटे बाद दिल का दौरा पड़ने से, घायल जुकीपर की मृत्यु हो गई. टाइगर के हमले का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है, जिसको देखकर कोई भी परेशान हो सकता है.
वीडियो देखिए:
बाघ को खाना देना पड़ा भारी
ये दुखद घटना जूकीपर के साथ तब हुई जब उसने भोजन के समय बाघ को बुलाया और अपना हाथ तेजी से नहीं हटा सका. ज़ूकीपर, जोस डी जीसस, केवल 23 साल की उम्र में चल बसा. परेशान करने वाले फ़ुटेज में जोस को दिखाया गया है कि वह टाइगर को भोजन के लिए बुलाने के लिए लोहे की कंटीली बाड़ में से हाथ डालता है, तभी बाघ उसको दबोच लेता है और वो चिल्लाने लगता है. अचानक, बाघ ने युवक के दाहिने हाथ में अपने दांत धंसा दिए और छोड़ने देने से इनकार कर दिया. बाघ इस युवक को बाड़े के अंदर खींचने की कोशिश करते वीडियो में देखा जा सकता है. बाघ के हाथ काटने के बाद ज़ूकीपर दर्द से चिल्लाता हुआ सुनाई देता है.
ये भी पढ़ें: Video: पानी में डूब रहा था कौवा, भालू ने ऐसे बचाई जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























