Video: महिला टीचर ने डांटा तो स्टूडेंट को पसंद नहीं आया... कर दी बुरी तरह पिटाई
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसमें स्टूडेंट को गुस्से में पागलों की तरह अपनी टीचर को बुरी तरह से मारते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग है.

Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें रोजाना हैरान कर देने वाले वीडियो की भरमार देखने को मिलती है. जिन्हें देख यूजर्स के होश उड़ते नजर आते हैं. स्कूल और कॉलेज के दिनों में आमतौर पर हर किसी ने टीचर की डांट सुनने के अलावा मार भी खाई ही होगी. फिलहाल अब वक्त तेजी से बदल गया है. कुछ ऐसे मामले देखे गए हैं, जिनमें टीचर के डांटने पर स्टूडेंट उनके साथ बूरी तरह से बर्ताव करते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक महिला टीचर अपने स्टूडेंट को कुछ समझाते हुए नजर आ रही है. इसी दौरान कुछ ऐसा होता है, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होती है. वीडियो में हम स्टूडेंट को अपना आपा खोने के बाद किसी शैतान कू तरह हरकत करते देखते हैं. जिस दौरान वह बेहद खतरनाक अंदाज में महिला टीचर की पिटाई करते नजर आती है.
The 'Demon Voice' comes out after male student ELIMINATES his female teacher during class... pic.twitter.com/WIkhM3SMLe
— Fight Haven (@FightHaven) April 4, 2023
स्टूडेंट ने की टीचर की पिटाई
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @FightHaven नाम के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में जैसे ही टीचर क्लासरूम में स्टूडेंट को कुछ समझाने के बाद धक्का देती है, इसी दौरान स्टूडेंट पागलों की तरह हरकत करते हुए टीचर पर हमला कर देता है. जिसके बाद वह टीचर को धक्का देकर गिराने के साथ ही एक जोरदार पंच मारता है. जिससे टीचर बेहोश होकर गिर जाती है.
वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज
वीडियो में स्टूडेंट के सिर पर भूत सवार होने के साथ ही चिल्लाते देखा जा रहा है. जब वह चिल्लाता है तो उसकी आवाज किसी दैत्य से कम नहीं लगती है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4.7 मिलियन तकरीबन 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हर कोई स्टूडेंट के इस बर्ताव पर सजा मिलने की बात कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: स्कूटी सवार महिला के पीछे पड़े आवारा कुत्ते, कार से टकराते ही हुआ हादसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















