Video: भौकाल टाइट कर रहा था डॉबरमैन, आवारा कुत्ते ने चंद सेकंड में निकाल दी हवाबाजी
Viral Video: हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक छोटा सा आवारा कुत्ता विदेशी नस्ल के बड़े कुत्ते को अपने इलाके में देख गुस्से से पागल होकर उसे खदेड़ते देखा जा रहा है.

Dog Viral Video: आए दिन फनी और रोमांच से भरे कई वीडियो (Funny Video) की भरमार सोशल मीडिया (Social Media) पर लगी रहती है. इन्हें यूजर्स अपने खाली समय में देखना पसंद करते हैं. इस दौरान जंगली और पालतू जानवरों (Pet Animal) के वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं. ऐसे में यह वीडियो तेजी से वायरल होते हैं.
हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर कुत्तों के कई फनी वीडियो देखने को मिले, जिन्हें देख यूजर्स अपनी हंसी काबू में नहीं कर पाए. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों काफी देखा जा रहा है. जिसमें एक छोटा सा आवारा कुत्ता विदेशी नस्ल का बड़ा और भारी भरकम डॉगी को डराकर भगाते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
डॉबरमैन ने दिखाया भौकाल
दरअसल कुत्ते अपने इलाके को लेकर काफी संवेदनशील होते हैं. शहरों में मोहल्ले के अंदर रहने वाले आवारा कुत्तों को अक्सर एक दूसरे के इलाके में घुसने पर लड़ते देखा जाता है. ऐसे में वायरल हो रहे वीडियो में एक डॉबरमैन नस्ल के कुत्ते को सड़क पर खेल रहे आवारा कुत्तों को डराने की कोशिश करते देखा जा रहा है.
इसी दौरान सड़क पर खड़े तीन आवारा कुत्तों में सबसे छोटे शरीर वाला कुत्ता डॉबरमैन को देख काफी गुस्से में आ जाता है. इसके बाद वह उसके पीछे ही पड़ जाता है और भौंकते हुए उसे वहां से भगा देता है. इस दौरान आवारा कुत्ता डॉबरमैन को काटते भी नजर आ रहा है. ये देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे.
यह भी पढ़ेंः Video: पक्का ये लड़का टीचर बनेगा..!
Source: IOCL























