38 कुत्तों को एक साथ लेकर इतनी दूर तक टहलने निकल गया शख्स, टूट गया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Viral Video: कनाडा के रहने वाले रूडी ने यह कारनामा कर दिखाया है, जहां उन्होंने एक साथ 38 कुत्तों को पहले तो घुमाया, इसके बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.
डॉग लवर तो आपने अपनी लाइफ में बहुत देखे होंगे. डॉग लव के नाम पर लोग एक कुत्ते को अपने घर में रख लेते हैं और फिर उसे पट्टा बांधकर सड़क पर घुमाते हुए कूल बनने का दिखावा भी कई लोग करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को कुत्तों से इतना प्यार होता है कि वह एक नहीं दो नहीं बल्कि 38 कुत्तों को एक साथ लेकर घुमाने निकल पड़ते हैं. जी हां, कनाडा के रहने वाले रूडी ने यह कारनामा कर दिखाया है, जहां उन्होंने एक साथ 38 कुत्तों को पहले तो घुमाया, इसके बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.
कुत्तों से प्यार करने वाले एक कनाडाई शख्स ने 38 कुत्तों को आधे मील से ज्यादा की एक ही बार में सैर कराकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. कनाडा के मिशेल रूडी ने ऑफिशियली 38 कुत्तों को एक साथ घुमाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है, इससे पहले 36 कुत्तों को एक साथ घुमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था जो कि अब टूट चुका है. यह रिकॉर्ड 5 सितंबर, 2024 को गोएसन, चुंगचेओंगबुक-डो, दक्षिण कोरिया में तोड़ा गया. इस कॉम्पिटिशन को कनाडाई चैरिटी बॉन्क और कोरियन K9 रेस्क्यू (केके9आर) ने स्पॉन्सर किया था.
View this post on Instagram
एक साथ 38 कुत्तों तो घुमाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह वॉक न केवल एक बड़ी अचिवमेंट थी बल्कि इसका मोटिव बचाए गए कुत्तों के लिए जागरूकता पैदा करना भी था. सभी 38 कुत्तों को लॉकल लोगों की मार से बचाया गया था और गोद लेने के लिए KK9R में लिस्ट किया था. यह संस्था मुख्य रूप से पिल्ला मिलों और दक्षिण कोरिया के मीट मार्केट से कुत्तों को बचाने का काम करता है. रिकॉर्ड तोड़ने वाले रूडी ने GWR को बताया, "ये सभी कुत्ते, उनमें से कुछ पपी मिल उद्योग से हैं, उनमें से कुछ मांस कटाई क्षेत्रों से हैं." "ये वे कुत्ते हैं जिन्हें KK9R ने बचाया है, लेकिन कोरिया के अंदर एजेंसियां भी ऐसा कर रही है. बचाए गए कुत्तों के बारे में लोगों को बहुत ज्यादा गलत फहमी है. ये कुत्ते तो अच्छे जानवर हैं, एक अच्छे घर के हकदार हैं, उन्हें बस थोड़ा सा प्यार चाहिए.
यह भी पढ़ें: डेटिंग एप पर खोज रहा था बीवी, लग गया 21 लाख रुपये का घाटा, वजह हैरान कर देगी
कुत्तों को गोद लेने के लिए किया गया आयोजन
आपको बता दें कि रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश का कारण सिर्फ कुत्तों की संख्या ही नहीं थी, बल्कि यह भी था कि मालिक को कुत्तों को एक किलोमीटर (0.6 मील) तक टहलाना पड़ता है और कुत्तों को पट्टे पर बांधकर रखना पड़ता है. मिशेल ने कहा कि इस विचार का उद्देश्य यह दिखाना था कि ये कुत्ते कितने मजबूत हैं और यह देखकर लोग इन्हें अपने परिवार के रूप में जरूर अपनाएंगे. बहरहाल रूडी अपना रिकॉर्ड बनाकर खुश हैं.
यह भी पढ़ें: फेक पांडा के बाद चीन ने फेक व्हेल दिखा लगाया चूना, फिर दर्शकों ने ऐसे किया हंगामा
यूजर्स ने बताया बेतुका रिकॉर्ड
वीडियो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 2 लाख 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने इस काम को सराहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कोई कुछ भी रिकॉर्ड बना रहा है, बड़ा ही बेतुका सा रिकॉर्ड है. एक और यूजर ने लिखा....इसे तुम रिकॉर्ड कहते हो, गिनीज बुक तुम कर क्या रहे हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुत्तों से सभी को प्यार होना चाहिए, लेकिन यह रिकॉर्ड किसी भी एंगल से नहीं लग रहा है.
यह भी पढ़ें: पहले किया मां-बाप का कत्ल, फिर लाश के साथ बिताए चार साल, बेहद खौफनाक है यह बेटी