जलते हुए घर में अपने कुत्ते को बचाने घुस गया शख्स, उसके बाद जो हुए डरा देगा- वीडियो वायरल
इस फैसले को देखकर वहां मौजूद लोग चीख उठते हैं, फायर ब्रिगेड के जवान भी उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वो किसी की नहीं सुनता. इसके बाद जो होता है उसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.

कुछ रिश्ते खून से नहीं बनते, लेकिन उनके लिए जान की बाजी लगाने का जज्बा खून के रिश्तों से भी गहरा होता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इंसान और जानवर के इसी बेपनाह प्यार की मिसाल बन गया है. वीडियो में एक घर आग की लपटों से घिरा दिख रहा है, चारों ओर धुआं फैला है और दमकल की गाड़ियां पानी की बौछारों से आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. तभी एक शख्स अचानक वहां दौड़ता हुआ आता है, बिना कुछ सोचे-समझे सीधे उस जलते हुए घर की ओर भागता है. उसके इस फैसले को देखकर वहां मौजूद लोग चीख उठते हैं, फायर ब्रिगेड के जवान भी उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वो किसी की नहीं सुनता. इसके बाद जो होता है उसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
पालतू कुत्ते को बचाने आग लगे घर में घुसा शख्स
दरअसल, उस घर में उसका पालतू कुत्ता फंसा हुआ था, जिसे छोड़कर वो भागना नहीं चाहता था. जान की परवाह किए बिना वो शख्स आग के बीच उस कमरे तक पहुंचता है जहां उसका डॉगी आखिरी उम्मीद से उसकी ओर ताक रहा था. चंद सेकंड के बाद, जो सदियों जैसे लगते हैं, वो शख्स अपने प्यारे कुत्ते को लेकर घर से बाहर निकलता है. धुएं में लिपटे चेहरे और कांपते हाथों के साथ वो मुस्कुराता है और उसका डॉगी भी उसकी गर्दन से चिपका होता है. इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आती हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो देखने वालों का दिल भी. लोग कह रहे हैं कि ये सिर्फ एक रेस्क्यू नहीं था, ये एक सबक था कि मोहब्बत किसे कहते हैं.
Man runs into burning home to save his dog pic.twitter.com/8yjWEYGTDs
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 27, 2025
बेहद विकराल रूप ले चुकी थी आग
वीडियो में देखकर लग रहा है कि आग बेहद विकराल रूप ले चुकी थी. उस वक्त हालात बेहद खतरनाक थे और किसी भी वक्त घर की छत गिर सकती थी. लेकिन शख्स का इमोशनल कनेक्शन उसे वापस खींच लाया और गनीमत रही कि उसने वक्त रहते अपने प्यारे दोस्त को बचा लिया. ये वीडियो अब लाखों व्यूज बटोर चुका है और लोग इसे 'हीरोइज्म ऑफ लव' कहकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...एक कुत्ते के लिए अपनी जान जोखिम में डालना बेवकूफी है. एक और यूजर ने लिखा...ये रिश्ता खास है, इसमें कोई मोह नहीं एक दूसरे से. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे खुशी है कि कुत्ता और उसका मालिक दोनों सलामत हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























