Video: सड़क पर स्टंटबाजी साबित हुई महंगी, टक्कर लगते ही हवा में उड़ा शख्स
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए सड़क पर बाइक चलाते देखा जा रहा है. जिसके कारण वह हादसे का शिकार हो जाता है.

Stunt Viral Video: इन दिनों युवाओं के सिर पर स्टंट और खतरनाक कारनामों को अंजाम देने का भूत सवार होते देखा जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन हमें स्टंटबाजी के कई खतरनाक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें कई युवा हैरतअंगेज कारनामे करते नजर आते हैं, तो वहीं कुछ छोटी सी गलती होने पर भयंकर हादसे का शिकार हो जाते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स को बिजी सड़क के बीच अपनी बाइक को फुल स्पीड में दौड़ाते देखा जा रहा है. जिस पर से नियंत्रण खोने और सामने खड़ी बाइक पर टक्कर मारने के बाद स्टंट कर रहे शख्स को हवा में गुलाटियां खाते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
सड़क पर दिखाया स्टंट
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लवली स्टफ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स को सड़क पर फुल स्पीड पर बाइक चलाते देखा जा सकता है. इसी दौरान पीछे से एक शख्स हवाबाजी करते हुए अपनी बाइक को पिछले पहिए पर खड़ा कर तेजी से दौड़ा देता है.
वीडियो हो रहा वायरल
इसी दौरान उसका नियंत्रण बाइक से खो जाता है और फिर वह सिगनल पर खड़े एक दूसरे बाइक सवार से जा टकराता है. स्पीड तेज होने के कारण उसकी बाइक हवा में उछल जाती है और शख्स भी हवा में उछल जाता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स सड़क पर हवाबाजी दिखाने के बजाए सावधानी से चलने की बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: बकरी का तेज दिमाग देख हैरान रह जाएंगे आप, बोतलों में बची कोल्डड्रिंक पीती नजर आई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























