Watch: सैकड़ों कछुए को समुद्र में एक साथ जाता देखा आपने ! वायरल वीडियो देखिए
Odisa के रुशिकुल्या समुद्र तट में ओलिव रिडले कछुओं की बड़े पैमाने पर हैचिंग देखी गई है सैकड़ों कछुए समुद्र की ओर रेंगने के लिए रेत में दबे घोंसलों से निकले हैं.

Trending: सोशल मीडिया पर सैकड़ों रोचक वीडियो शेयर किए जाते हैं. एएनआई (ANI) ने एक क्लिप साझा (share) की है. इस क्लिप में जब लहरें किनारों से टकरा रही थी तब बड़ी संख्या में ओलिव रिडले कछुओं को समुद्र की ओर जाते हुए दिखाया गया है.
वीडियो देखें:
#WATCH | Hundreds of Olive Ridley turtles make their way to the sea after hatching from their nests buried in sand at Odisha’s Rushikulya beach yesterday, June 1st pic.twitter.com/h0uYBHKGiV
— ANI (@ANI) June 1, 2022
दरअसल 1 जून को ओडिशा के रुशिकुल्या समुद्र तट पर रेत में दबे अपने घरों से निकलने के बाद सैकड़ों ओलिव रिडले कछुए समुद्र में चले गए.
रेत के बिलों में अपने अंडे देने के बाद माँ कछुए कभी घोंसले में नहीं लौटती हैं. उनके समकालिक सामूहिक घोंसले के शिकार को अरिबाडा के रूप में जाना जाता है, एक स्पेनिश शब्द में जिसका अर्थ है "समुद्र से आगमन".
नेटीजेंस ने वीडियो को खूब सराहा
समुद्री कछुओं की लुप्तप्राय प्रजातियों को एक साथ समुद्र में प्रवेश करते देखना नेटिज़न्स के लिए एक अलग अनुभव था. पिछले हफ्ते शेयर की गई इस क्लिप को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर्स ने कॉमेंट करते हुए लिखा कि "प्रकृति की सुंदरता". वे जेलीफ़िश, घोंघे, केकड़ों और झींगा इनका भोजन करते हैं और कभी-कभी शैवाल और समुद्री शैवाल खाते हैं. हैचलिंग कमजोर होते हैं और केकड़ों, रैकून, सूअर, सांप और पक्षियों द्वारा खाए जा सकते हैं जबकि शार्क वयस्कों का शिकार करती हैं.
इसे भी पढ़ें:
Watch: बरसों बाद मिले दो चिम्पांजी भाइयों के इमोशन को देख आप भी हो जाएंगे भावुक, देखें वीडियो
Watch: ये कुत्ता करता है 'Work from Home' काम, वीडियो हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























